भारत बंद के दौरान उपद्रवियों का तांडव

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां पर उपद्रवियों ने शहर के अरार मोड पर आगजनी कर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जब बच्चों से भारी स्कूली बस मौके से गुजरी, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बस को रोक दिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। हालांकि गोपालगंज पुलिस और जिला प्रशासन की पहल से वे बस में आग लगाने में सफल नहीं रहे।

एसपी की ओर से ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज में भी भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था। यहां जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। कुछ उपद्रवी शहर के अरार मोड़ के पास आगजनी कर विरोध जता रहे थे। इसी दौरान बच्चों से भारी स्कूली बस जैसे ही मौके पर पहुंची। वैसे ही कुछ उपद्रवी बस को रोक कर उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगे।

एसपी ने कहा कि ड्रोन कैमरे से कुछ लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने नगर थाना पुलिस को उपद्रवियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जिन उपद्रवियों की ओर से बस में आग लगाने की कोशिश की जा रही थी उन्हें भी जेल भेजने क्या आदेश दिया गया है। गोपालगंज में बंद के दौरान प्रदर्शनकारी एनएच 27 से लेकर रेलवे ट्रैक पर भी हंगामा करते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.