छिलोलर व ममसी की गौशाला के दलदल में फंसे मवेशी 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। कमासिन ब्लाक के द्वारा संचालित छिलोरा ग्राम पंचायत और ममसी ग्राम पंचायत की अस्थाई गौशाला में सभी बेजुबान गोवंश इन गौशालाओं पर कैद करके क्यों रख दिया गया है और ना तो वहां पर खान की कोई व्यवस्था है और ना ही पीने की वहां पर केवल गौ वंश खड़ा ही रह सकता है बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है आखिर इन बेजुबान गौ वंश का क्या कसूर है जो इस निर्दयता के साथ गौ वंश को को कैद कर दिया जाता है इस तरह के प्रकरण कई बार कमासिन ब्लॉक के सामने आए हुए हैं जिसकी जानकारी सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती है लेकिन अभी तक किसी भी दोषी कर्मचारियों पर या जिम्मेदार अधिकारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते इस तरह की घटना बराबर होती चली आ रही हैं क्योंकि उनको किसी प्रकार का भय नहीं है ।कृपया जिलाधिकारी महोदय गौ वंशों के साथ हो रहे अत्याचार को संज्ञान पर लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे दुबारा इस तरह की घटना ना हो।आज विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी व ब्लाक अध्यक्ष कमासिन शत्रुघ्न सिंह द्वारा इन दोनों गौ शाला का निरीक्षण किया गया। इन दोनों गौ शाला में ताला लगा हुआ पाया गया और वहा पर कोई कर्मचारी नहीं थे।इनका कहना है कि इस तरह के जानकारी कमासिन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को अन्य गौ शाला से संबंधित अव्यवस्था की जानकारी कई बार दिया गया है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। इसी प्रकार आज पुनः ऐसा ही प्रकरण सामने आया हुआ है जो फोटो और वीडियो पर साफ दिख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.