न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श नरैनी-बांदा। विगत दिनों तहसील नरैनी सभागार में होने वाले प्रशासनिक समाधान दिवस पर नगर नरैनी निवासी समाजसेवी सोनू करवरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जन शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया था की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी के आम रास्ते पर कीचड़ भरा होने के कारण मरीजों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा अस्पताल के अंदर मरीजों एवं तीमारदारों के लिये बरामदे में पंखों आदि की ब्यवस्था नहीं होने के कारण सभी को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है जिससे मरीजों की हालत और भी खराब हो रही है अतः उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में चिकित्साधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी विपिन शर्मा को शिकायती पत्र प्राप्त होने पर उन्होंने रास्ते में मोरमीकरण तो करवा दिया किन्तु मरीजों एवं तीमारदारों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु पंखों आदि की ब्यवस्था अभी तक नहीं करवाई गयी जबकि प्राप्त शिकायती पत्र पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण ही कर दिया जिससे साफ जाहिर होता है की एक जिम्मेदार अधिकारी अपनी कमी तथाअपनी अकर्मण्डता को छुपाने के लिये किस प्रकार शासन प्रशासन को भी किस प्रकार गुमराह करने से बाज नहीं आता बड़ा ही सोचनीय बिषय है!