बीएसएनएल कानपुर एवं बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र द्वारा भारतीय दूरसंचार मंच सभा का हुआ आयोजन

 

कानपुर-भारत सरकार की स्वदेशी 4G/5G तकनीकी के विकास में बीएसएनएल के योगदान और राष्ट्रहित के लिये समर्पित बीएसएनएल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय दूरसंचार मंच सभा का आयोजन दूरसंचार भवन के प्रांगण में सम्पन्न हुआ सभा मे बीएसएनएल कानपुर एवं बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी शामिल हुएं, कानपुर सांसद सांसद रमेश अवस्थी, प्रधान महा प्रबन्धक एनटीआर राम सकल कानपुर, व्यापार क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभांश यादव कानपुर, आपरेशन एरिया के महाप्रबंधक अनिल वैश्य ने स्वदेशी 4G तकनीकी के विकास मे बीएसएनएल की नीति और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 4G/3G के टावर लगाकर लोगों को बेहतर सेवा का नया लक्ष्य देने के बारे मे मार्गदर्शन किया, सांसद रमेश अवस्थी ने यह भी बताया कि चूंकि यह 4G/5G तकनीकी के उपकरण पूर्णता भारत में ही निर्मित है, इसलिये बीएसएनएल में लागू होने के बाद, भारत सूचना प्रौद्योगिकी के उपकरणों का आयातकों से निर्यातक देश बन जायेगा, सभा में ऑल इंडिया ग्रैजुएट इंजीनियर और ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से जिला सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सोनकर, एनटीआर के जिला सचिव शैलेन्द्र परिहार, बीटीईएल की तरफ से जिला सचिव अमित निगम (एसीएस) आशीष अवस्थी 5% सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम मे इस मुहिम को चालू करने मे 4G/5G अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गये कठिन प्रयासों के बारे मे भी बताया गया और उनके अधिकारों की संरक्षा हेतु भारतीय दूरसंचार मंच का गठन किया गया सभा के समापन मे अध्यक्ष संजय सोनकर ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कामना की कि भारतीय दूरसंचार मंच के माध्यम से स्वदेशी 4G/5G तकनीकी को कानपुर एवं बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र मे जल्दी से जल्दी कार्यान्वित कराया जायेगा तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के लिये जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.