सपाईयों ने मनाया बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद का जन्मदिन

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांसद नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की बीपी मंडल के प्रयासों से ही शैक्षिक और नौकरी में पूर्ण समाजवादी प्रधानमंत्री बीपी सिंह के कार्यकाल में मंडल कमीशन को लागू करके पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया गया। जब-जब समाजवादी सरकारें बनी तभी उनके अधिकारों की बात उठाई गई। आज आवश्यकता है इस तानाशाही सरकार को बदलने का जिससे कि देश में समाजवाद स्थापित हो सके। गोष्टी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने किया तथा संचालन जिला महासचिव चैधरी मंजर यार ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जगदीश सिंह, राजू कुर्मी, संगीता राज पासी, मनोज यादव, शुघर लाल यादव, अखिलेश सविता, नफीसुद्दीन, शकील गोल्डी, कपिल यादव, सुनील उमराव, अमित पाल, फूल सिंह मौर्य, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, असलम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.