नलकूप खण्ड के फर्जीवाड़े की आवाज पहुंची सीएम योगी तक

-जिसने किया फर्जीवाड़ा वही जांच अधिकारी
-दफसौरा पम्प कैनाल में तीन हजार बीघा की फर्जी सिंचाई

औंग, फतेहपुर । तहसील बिन्दकी की पम्प कैनाल नहर दफसौरा में फसल रबी 1431 फसली में तीन हजार बीघा खेतों की फर्जी सिंचाई किसानों के नाम दर्ज करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत गत माह राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से लिखित पत्र देकर किया था। सीएम योगी के संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन अजय कुमार ने डीएम फतेहपुर को जांच कर कारवाही करने के निर्देश दिए थे। ज्ञात हो कि शिकायत कर्ता ने इस बड़े घोटाले की जांच विजिलेंस से कराने की मांग की थी, लेकिन डीएम कार्यालय से आईजीआरएस के द्वारा अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड फतेहपुर को जांच अधिकारी बना दिया गया और मजेदार बात यह है कि इन्हीं एक्सियन प्रशांत सिंह और कार्यवाहक जिलेदार महेश शुक्ला के ऊपर फर्जीवाड़े का आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.