– राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सम्मान समारोह आयोजित
फतेहपुर। प्रधानमंत्री द्वारा जलगॉव महाराष्ट्र से भारत सरकार के 100 दिवस की कार्य योजना के उपलक्ष्य में लखपति सी०आर०पी० एवं लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद के विकास भवन सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लखपति सी०आर०पी० एवं लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्रीय प्रबन्धक बडौदा उ०प्र० बैंक एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार उपस्थिति के साथ विभिन्न विकास खण्डों से आयी 150 लखपति दीदीयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह कार्यक्रम जपनद के साथ-साथ प्रत्येक ब्लाक एवं सकुंल सगंठनों में आयोजित किया गया, जिसमें सभी लखपति दीदी एवं सी०आर०पी० को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया लखपति दीदियों एव लखपति सी०आर०पी० को मुख्य अतिथि विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया एवं विभिन्न ब्लाकों से उपस्थित सकुंल संगठन की पदाधिकारियों को 216 स्वयं सहायता समूहों हेतु रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि मु0 (चैसठ लाख अस्सी हजार मात्र) तथा धनराशि मु0 (दो करोड़ तेईस लाख मात्र) बैंक ऋण का चेक भी वितरित किया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विभिन्न ब्लाकों से उपस्थित लखपति दीदियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी के माध्यम से सभी को प्रेरित किया गया। जिसमें भिटौरा ब्लाक से आई योगिता देवी जो कि बी०सी० सखी का कार्य कर रही हैं एवं प्रति माह रु0 7 से 8 हजार कमाई कर रही हैं, के द्वारा अपनी सफलता की कहानी सुनाई गई। इस कम में हसवा ब्लाक से आई रीना देवी द्वारा सरकारी उचित दर की दुकान की सचालिका हैं जिनके द्वारा बताया गया कि 1000 कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। तेलियानी ब्लाक की ग्राम पंचायत त्रिलोकीपुर से अजूं देवी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद अन्तर्गत आयरन फैब्रिकेशन का कार्य किया जा रहा हैं जिससे उनकी आय प्रति माह रु0 20 से 25 हजार हो रही है। ब्लाक मलवा से सुमन देवी द्वार बताया गया कि उनके द्वारा कैमोमाईल औषधीय फूल की खेती की जा रही है जिसके द्वारा एक फसल चक में रु0 1.45 से 2.00 लाख आय हो रही है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दीदियों को ग्रामीण स्तर पर आजीविका सवर्धन हेतु विकास की सभी लाभकारी योजनाओं से जोडने हेतु आश्वस्त किया गया एवं सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे जनपद में लक्षित सम्भावित 73000 लखपति दीदियों को विभिन्न आजीविका से गतिविधियों से एवं अभिसरण के माध्यम से लाभान्वित कर प्रधानमन्त्री द्वारा राष्ट्र स्तर पर 3 करोड लखपति दीदी बनाये जाने की मुहिम में जनपद की अहम भूमिका निर्धारित किया जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक द्वारा लखपति दीदियो द्वारा बताई गई अपनी सफलता की कहानी के लिए लखपति दीदीयो को प्रोत्साहित किया एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक बडौदा उ०प्र० बैंक द्वारा आश्वस्त किया गया कि बैंक स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूहो को हर स्तर पर वित्तीय सहायत प्रदान की जायेगी। कार्यकम का संचालन कर रहे उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा अवगत कराया गया कि एवं प्रधानमती के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाये जाने के सपने को जनपद स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर सफल बनाने हेतु हम प्रतिबद्ध है।