मुंबई में पार्टी के बाद छात्र की संदिग्ध मौत, रैगिंग का शक

लखनऊ के छात्र की मुंबई में शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह उसके दोस्त सोकर उठे तो वह कमरे में मृत मिला। सूचना पर छात्र के परिजन रवाना हुए और उसके कमरे पर पहुंचे। लखनऊ निवासी अनूप जायसवाल के बेटे अनुराग  मुंबई के चेंबूर में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस से ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के छात्र थे। चेंबूर में ही एक फ्लैट में दोस्त आकाश व मोनिश संग रहते थे।

चेंबूर थाने के सीनियर इंस्पेक्टर पीआर सावंत ने बताया कि शनिवार रात को वाशी स्थित पाम बीच पर रोर लाउंज में संस्थान के सीनियर-जूनियर छात्रों की पार्टी थी। इसमें अनुराग व उनके दोस्त भी गए थे। देर रात लौटने के बाद सभी सो गए। सुबह अनुराग अपने कमरे में मृत मिले। पूछताछ में मोनिश व आकाश ने बताया कि देर रात तक चली पार्टी में ड्रिंक की थी। तभी अनुराग की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां होने पर उसे लेकर फ्लैट पर पहुंचे थे।

पार्टी में थे 150 छात्र, रैगिंग की आशंका

पार्टी में इंस्टीट्यूट के करीब 150 छात्र थे। पुलिस को रैगिंग की भी आशंका है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा। कई छात्रों से पूछताछ की गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.