पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, सॉल्व पेपर के नाम पर ठगी; चार गिरफ्तार

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के चार लोगों को देहात कोतवाली पुलिस ने शनिवार को देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास बरामद मोबाइल फोन में परीक्षा के लिए साल्व पेपर उपलब्ध होने और पूर्व की परीक्षा में लेन-देन आदि से संबंधित चैटिंग की जानकारी मिली है। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो डेबिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं। देहात कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भरुहना चौराहे पर थे। वहां मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को भ्रमित कर नकली उत्तर पुस्तिका का लालच देकर पैसा लेने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल व लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें ठगने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर देवापुर पचवल गांव स्थित बाबू कुबेर जोखन स्मृति विद्यालय के पास पहुंचे तो कुछ लोग आपस में यह बात करते दिखे कि उचित पैसा दोगे तो प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा देंगे। इसके बाद चारों को दौड़ाकर खजुरी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के नाम कमल कुमार सरोज निवासी परवाराजधर कोतवाली देहात, राधे कुमार बिंद निवासी दुल्हापुर थाना पड़री, पवन कुमार यादव निवासी जोगियाबारी कोतवाली देहात और अरुण कुमार सरोज निवासी सिउरा कोतवाली देहात हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.