न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श नरैनी, बांदा। उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ।गाटा सं0–159, रकबा 0032हे0 स्थित ग्राम-पहाड़पुर, तहसील-नरैनी, जिला-बाँदा में अवैध निर्माण व अवैध कब्जा हटवाये जाने के लिए लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम पहाड़पुर तहसील नरैनी जिला बाँदा के रहने वाले पीड़ितगणों ने बताया कि ग्राम पहाड़पुर में चकबन्दी वाद गाटा सं0-159, रकबा 0.032हे0 भूमि खलिहान हेतु सुरक्षित की गई थी जिसका इन्द्राज भी मात्र अभिलेखों में दर्ज है साथ ही समस्त ग्रामवासी उसमें खलिहान डालने का काम करते है लेकिन अर्सा करीब 6-7 वर्ष से उक्त भूमि पर रामविशाल व उसका भाई भाईराम पुत्र जुग्गीलाल लोध, व सुरेन्द्र पाल व बाबूजी
पुत्रगण रामविशाल अपनी दबंगई के बल पर कब्जा करके मकान निर्माण कराये है, इस सम्बन्ध में पीड़ितगण लगभग 3 वर्ष से बराबर लिखित पत्र सक्षम अधिकारियों को दे रहे है, किन्तु कोई समुचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, उक्त लोगों में केवल बाबूजी के खिलाफ हलका लेखपाल ने 115 सी0 की कार्यवाही की है, जिसका मुकदमा आज भी तहसीलदार नरैनी के यहाॅ विचाराधीन है शेष लोगों के विरूद्ध 115सी0 की कार्यवाही भी नहीं की गई है, ऐसी दशा में उपरोक्त रामविशाल, भाईराम व सुरेन्द्र पाल के ऊपर ही 115सी0 की कार्यवाही करवाया जाना चाहिए
साथ ही उपरोक्त लोगों द्वारा किया गया कब्जा तत्काल प्रभाव से
हटवाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
माग की पीड़ितगण के लिखित शिकायत पत्र पर सदभावना पूर्वक विचार करके व शासन की मंशा को देखते हुये तत्काल प्रभाव से सक्षम अधिकारियों को भेजकर खलिहान वाली
सुरक्षित भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया जाये इस मौके पर रामसिंह,रामबरन,कल्लू राम , दादूराम, रामबाबू भाइयालाल , गुड़िया,दीपा, रान्नू , किशोरी,मीरा सहित अन्य मौजूद रहे है।