न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। गुरुवार को इन्दिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी, डा० जगदीश चंसौरिया जी. श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी, श्री अतुल तिवारी जी, ने क्रमशः मां सरस्वती जी, डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व संत तुलसीदास जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए छात्राओ ने सांस्कृतिक व एक्शन प्रोग्राम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षकों की सहभागिता में वन मिनट शो प्रोग्राम, इन कम्पलीट दोहा, बलून एक्टिविटी, टंग ट्विसटर, इन्दूमेंटल व इन कम्पलीट चौपाई आदि में हुयी। रूप प्रधानाचार्य डा० रिंकू सिंह ने शिक्षकों की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें शिक्षा कार्य करने दी प्रेरणा दी। डायरेक्टर श्री जगनायक यादव व श्री विजय कुमार गुप्ता सी०ए० व श्री सजल कुनार रेंडर जी ने भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनले कार्य की सराहना की।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने मान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के सम्मानित शुभ अवसर पर शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर बच्चे के अन्दर बालक एकलव्य जैसी लगन होनी चाहिए। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये उसका निरंतर प्रयास रहना चाहिए। अन्त में समस्त शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा आये हुए अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी गुप्ता इंचार्ज प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ओमर, श्रीमती कौमुदी सिन्हा व श्रीमती सरज गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निधि तिहारी ने किया।