केवल बाईपास बनाकर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज।

 

व्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा अधीक्षक अभियंता विद्युत वितरण खंड इटावा मनोज गौड एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 5/9/ 2024 को उपखंण्ड अधिकारी द्वितीय आनंदपाल सिंह एवं अपार अभियंता राजकमल के द्वारा 33/ 11 के०वी0 वि०उप0 सुंदरपुर से घोषित क्षेत्र कटरा बरुण, कटरा साहव खॉ मैं कम खपत वाले उपभोक्ता के परिसर पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान दो उपभोक्ताओं के द्वारा अतिरिक्त केवल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 06/09/2024 उपखंण्ड अधिकारी द्वितीय आनंदपाल सिंह एवं अपार अभियंता राजकमल 33/11 के0वी0 रामलीला रोड से घोषित क्षेत्र मकसूदपुर, मुक्ति टोला , कटरा साहब का में साधन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान तीन उपभोक्ता के द्वारा अपने परिसर पर अतिरिक्त केवल मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए इसी क्रम में उपखंण्ड अधिकारी तृतीय एवं अपार अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में 33/11 के0वी0 फ्रेंड्स कॉलोनी -2 से घोषित क्षेत्र श्याम नगर, शकुंतला नगर, में कम खपत वाले उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान सात उपभोक्ता मीटर बायपास तथा टेंपर कर विद्युत चोरी की जा रही थी उपरोक्त सभी की मौके पर वीडियो ग्राफी कराकर उन पर धारा 135 व 135 D के अंतर्गत 12 उपभोक्ताओं पर करवाई की गई प्रथमखंण्ड – दीनदयाल पुत्र दम्मी लाल, रुचि पत्नी सुनील कुमार, द्वितीयखंण्ड – केसर जहां पत्नी कदीर अहमद, मसरूर अली, भरत कुमार, तृतीयखंण्ड – गजेंद्र, पिंकी कुमारी, सानली देवी, सतीश चंद्र पुत्र बांकेलाल, नरेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.