6 लाख रुपए कीमत के स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन ईगल” चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कई बड़ी कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर श्री राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 05/06.09.2023 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद की गई है । गौरतलब हो कि पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग राजादेवी इण्टर कॉलेज के पीछे बांदा विकास प्राधिकरण(BDA) ग्राउण्ड/प्लाटिंग के पास स्मैक लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर अभियुक्त अनीस अहमद पुत्र मो0 जहीद निवासी धन्जा थाना रेंडर जनपद जालौन व इसहाक पुत्र इसरार निवासी परछा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर तथा गुलाब कोरी उर्फ भाऊ पुत्र गोधन निवासी गडाव थाना बिसंडा जनपद बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये के 59.4 ग्राम अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद हुए है । इस सम्बन्ध में इस बात की भी जांच की जा रही है कि अभियुक्त स्मैक कहां से लाते थे और कहां-कहां इसकी बिक्री करते थे, इसकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक बांदा ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. श्री पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर

2. श्री अनिल कुमार साहू प्रभारी एसओजी

3. श्री अजीत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी मर्दननाका

4. श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज

5. हे0कां0 विश्ववीर सिंह

6. हे0कां0 अश्वनी प्रताप

7. हे0कां0 संदीप कुमार

8. कां0 योगेन्द्र प्रताप सिंह

9. कां0 कमल सिंह10. कां0 प्रतीक सिंह 11. कां0 अमित कुशवाहा 12. कां0 अमित त्रिपाठी 13. कां0 विमल 14. कां0 सूर्यांशू शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.