50 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपज हॉल का मानक विहीन एवं घटिया समाग्री से हो रहा निर्माण कार्य 

 

बिसंण्डा, बांदा । बिसंण्डा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में राजकीय हाईस्कूल की बिल्डिंग के बगल में मीटिंग कक्ष बन रहा है लेकिन लखनऊ के ठेकेदार 3 नंबर का ईंट व बहुत ही घटिया मसाले से बनवा रहे हैं किंतु अभी 2 दिन पूर्व आदरणीय शिक्षा निदेशक प्रयागराज निरीक्षण करने आए थे तो उन्होंने निर्माण किया गया बीम टेढ़ा मेढा गड़बड़ होने पर पुनः तोड़ कर बनवाने एवं और अधिक सीमेंट डालने व इस ईट को बदलने के लिए बोल गए थे किंतु ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी अपनी मनमानी पर उतारू है बिना बीम तोड़े उसी तरह घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है जिसकी जानकारी होने पर जनसेवक पीसी पटेल ने अपने भतीजे धीरेन्द्र सिंह पटेल को मौके पर भेज पूर्ण जानकारी लेकर शिक्षा विभाग के श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय सहित श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बांदा नागेन्द्र प्रताप एवं आवास विकास परिषद लखनऊ के अधिकारियों को जरिए मोबाइल अवगत करा कर कार्य को मानक अनुरूप करवाने के लिए आग्रह किया। अन्यथा की स्थिति में समाजसेवी स्थानीय लोगों की मदद सहयोग से जल्द लिखित प्रार्थना पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई करवाते हुए पुनः निर्माण करवाने का भरसक प्रयास करेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.