आज मऊ जनपद के ब्लाक कोपागंज के ग्राम लखनी मुबारकपूर में दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के लिए मेजर मुमताज खान और माबूद खान जी ने वालीवाल का फीटा काटकर किया गया। उद्घाटन के मैच में हलधरपूर और इन्दारा के बीच खेला गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामाश्रय मौर्य जी,घोसी के विधायक सुधाकर सिंह के सुपुत्र अजित कुमार सिंह भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच की शुरुआत हुई। कल के मैच में राज्य स्तरीय टीम आ रही है।बिहार राज्य, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की पुलिस की टीम भी आ रही है इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुतुब खान, राजीव शर्मा, ग्राम प्रधान रामाश्रय मौर्य, मेजर मुमताज खान, माबूद खान, कन्हैयालाल, वहाजुद्दीन खान, अजय यादव, राजन मिश्रा, इमरान खान, मासूम खान, मतलूब खान इत्यादि अन्य बहुत से लोग इस अवसर उपस्थित हुए।
