ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 09 से 20 सितम्बर तक चलने वाले 10 दिवसीय एक्टिव केस फाइन्डिंग अभियान की मानिटरिंग राज्य स्तर से आये स्टेट टैक्निकल सपोर्ट यूनिट के स्टेट आब्जर्वर डा० मोईज अहमद द्वारा किया गया। अभियान के प्रथम दिन डा० मोईज अहमद द्वारा जिला मुख्यालय क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं टीमों द्वारा किये जा रहे कार्य की मानिटरिंग की गई। तत्पश्चात दूसरे एवं तीसरे दिन उनके द्वारा चिकित्सा इकाई कालिंजर, मटौंध एवं डी०टी०सी० के अन्तर्गत आने वाले गाँवों की सघन पर्यवेक्षण एवं मानिष्टरिंग की गई एवं टीमों एवं सुपरवाइजरों को कार्य की गुणवत्ता सुधारने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया रहा है जिसका उद्देश्य टी०बी० रोगियों की घर-घर खोज करना है। उनके द्वारा जन साधारण से अनुरोध किया गया कि इस अभियान में सहयोग करें एवं खाँसी, बुखार सहित टी०बी० के अन्य लक्षण वाले समस्त व्यक्तियों की निःशुल्क जाँच करायें।