अन्ना मवेशी चट रहे फसलें ,भरखरी के ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों के चलते फसल को नुकसान से बचाने हेतु जिलाधिकारी से लगाई गुहार

आपको बता दे की पूरा मामला विकास खंड बड़ोखर के ग्राम पंचायत भरखरी का है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मीडिया से बातचीत में बताया की ग्राम पंचायत भरखरी में गौशाला संचालित है गौशाला में जो भी गौवंश रह रहे थे उनको अप्रैल माह से आवारा छोंड दिया गया है जो आज तक आवारा घूम रहे है जिससे किसानों की धान व तिली की फसलों का नुकसान हो रहा है अगर गांव क्षेत्र में घूम रहे आवारा जानवरों को गौशाला में व्यवस्था नहीं कराई गई तो किसानों की सम्पूर्ण फसल नष्ट व बर्बाद हो जायेगी । किसानों ने बताया की इसी समस्या को लेकर हम लोग पहले भी मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई किसानों के हितार्थ गौशाला से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया जाना अति आवश्यक है किसानों की लाखो की फसल नुकसानी का बचाव करने हेतु अन्ना गौ वंश को गौशाला में संरक्षित करना अति आवश्यक है किसानों ने कहा की अगर हमारी समस्या का समाधान 15 सितंबर तक नही होता तो हम लोग मजबूरन रोड़ जाम करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन देने के दौरान बलवंत सिंह हरप्रसाद पवन तिवारी लखन सिंह सुरेश संतोष कुमार राजकरन राजू छोटे मुल्लू चंद्रपाल छत्रपाल समेत करीब डेढ़ दर्जन किसान उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.