ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को सड़क बनवाने की मांग को लेकर लिखित शिकायत पत्र दिया । बता दें कि जनपद बाँदा की तहसील अतर्रा अन्तर्गत ग्राम महुटा के लेख अंश मजरा पाण्डेय पुरवा की आबादी में लगभग 300 वोटर से अधिक हैं
यहाँ से वर्तमान में 7 जवान आर्मी में अपनी सेवायें दे रहे हैं जो देश की सरहदों की रक्षा करते है। दो जवान स्व० रामबहोरी मिश्र शहीद वर्ष 2017 व दूसरे स्व0 चिन्तामणि पाण्डेय (सी०आर०पी०एफ०) शहीद वर्ष 2024 में शहीद हो चुके है। भाजपा के दो पूर्व सांसद एवं दो पूर्व विधायकों ने मजरे तक जाने वाले 2 किमी0 के कच्चे रास्ते को पक्का मार्ग बनवाने का वादा करके मौके पर जाकर दो-दो बार देख चुके हैं इतना ही नहीं शहीद द्वार एवं स्मारक बनवाने को भी पूरा आश्वासन दिया लेकिन वादा खिलाफी कर इन जनप्रतिनिधियों ने आज तक उक्त शहीदों के मजरे की उपेक्षा की जिससे हम मजरे के निवासी अत्यधिक आहत हैं और आपसे सीधे अनुरोध करने को विवश हैं। बीते 03 अगस्त 2022 को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग चित्रकूट धाम मण्डल बांदा ने इस मार्ग को पक्का करने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव काल के अन्तर्गत 1.67 करोड का स्टीमेट बनाकर मुख्य अभियन्ता (पी0डब्ल्यू0डी0) को भेजा जिसकी फाइल आज तक धूल फांक रही है। मांग है कि पी0डब्ल्यू0डी० विभाग को आदेशित करने का कष्ट करें जिससे उपरोक्त वर्णित विकास कार्य को गति प्रदान हो सके। वहीं ग्रामीणो को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि मुख्य अभियंता को सड़क बनवाने के लिए लिखा गया है, जल्दी ही सड़क बनवाई जायेगी
इस मौके पर शशिकांत पाण्डे , , समाजसेवी शालिनी सिंह पटेल मनोज पाण्डेय,ललक पाण्डेय,रुपेश,संदीप पाण्डेय
रामगोपाल योगेंद्र ,आशीष, सिंह
प्रमोद पिन्टू,सुरेश,रामकेश उमाकांत सविता,जय प्रकाश निगम ,अर्जुन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।