राष्ट्रीय लोक अदालत में लगे एसबीआई के शिविर में 220 ऋणियों से समझौते के तहत 2 करोड़ रुपए की वसूली हुई

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।  राष्ट्रीय लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक इटावा ने ऋण बसूली शिविर लगाया जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश का एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मिथलेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में एसबीआई के शिविर में 220 ऋणियों बकायेदारों का निपटान समझौता किया गया।जिसमें दो करोड़ रूपए की धनराशि बसूल की गयी। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ऋण अमित सिंह कुशवाह व आंचलिक कार्यालय से पधारे मुख्य प्रबंधक रत्नेश पाठक,मुख्य प्रबंधक नवनीत सिंह राठौर, प्रबंधक अजय सिंह सेंगर, सेवानिवृत उप प्रबंधक प्रतिमा शंकर दीक्षित तथा एसबीआई शाखा के सभी प्रबंधक व फील्ड आफीसर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.