तीसरे दिन भी भदेहदू गांव में जारी रहा आमरण अनशन भूख हड़ताल
-जल जीवन मिशन की शिकायत करने पर समाजसेवी के ऊपर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा हत्या करवाने की रची गई साजिश
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बबेरू , बांदा। बबेरू तहसील के बिसंडा ब्लॉक के ग्राम भदेहदू गांव से सामने आया है जहां समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने गांव गांव तोड़े गए सीसी खडंजा व अन्य मार्गों की दुरुस्तकरण रिस्टोर मानक अनुसार करवाने के लिए लगभग 2 वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों व मुख्यमंत्री जी को लिखित पत्र देकर अवगत करा रहे थे हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्य मंत्री रामकेश निषाद जी जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक के साथ साथ गांव का दौरा किया था उसी क्रम में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक मंत्रियों से मुलाकात कर गांव के तोड़े गए मार्गों की हकीकत बताई और लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया उसके पूर्व माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बांदा को भी घटिया निर्माण एवं शासन की मनसन रूप कार्य न करने के लिए शिकायत पत्र समाजसेवी ने किया था|
जिस पर तत्काल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जिला अधिकारी बांदा को पत्र लिखते हुए कहा था कि जिन-जिन गांवों में संस्था के द्वारा घटिया निर्माण किया गया उसकी जांच कराकर शासन की मनसा अनुरूप मानक के अनुसार सीसी खड़ंजा निर्माण कराया जाए इस बात से खुन्नस खाकर जल जीवन मिशन के अधिकारी कर्मचारी एवं संस्था के लोग षड्यंत्र करके इंजीनियर स्माइल खान की मौजूदगी में दिनांक 14.9.24 को समय लगभग 11 बजे पीसी पटेल जनसेवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके में ग्रामीण मौजूद रहे तो समाजसेवी को हांथ पकड़ कर खींच लिया जिससे जसकी जान बचायी गई उसी दिन समाजसेवी व ग्रामीणों ने माननीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय उच्च अधिकारियों व जिला प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन दिन बीतने को था कोई कार्रवाई नहीं हुई तभी समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने एलआईयू विभाग को सूचित करते हुए समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक आमरण अनशन भूख हड़ताल पर उनके साथ सैकड़ो ग्रामीण बैठ गए आज आमरण अनशन भूख हड़ताल का तीसरा दिन है अभी तक अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी किसी जनप्रतिनिधि ने भी अनशन कारियों की सुध नहीं ली बल्कि उल्टा एलएनटी विभाग व संस्था के लोगों ने षड्यंत्र रच करके बबेरु कोतवाली में समाजसेवी पीसी पटेल के ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है उस प्रार्थना पत्र को संबंधित उपनिरीक्षक राधेश्याम मिश्र व कांस्टेबल विवेकानंद अनशन स्थल पर आकर के बताया कि आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है|
तभी समाजसेवी व अन्य अनशनकारियों ने कहा कि हमको चाहें जहां ले चलिए पुलिस ने यहां की स्थिति देख सत्य में विभागीय एलएनटी को दोषी और ठेकेदार के द्वारा षड्यंत्र रचित पाया और पुलिस ने आश्वासन दिया कि हम जा रहे हैं अपने बड़े उच्च अधिकारियों को बताएंगे कि आधारहीन तत्वहीन शिकायत की गई है जबकि सत्य में गांव की रस्ताओं को जगह-जगह से तोड़ा गया है हर जगह पानी भराव है और बनाया नहीं जा रहा आज समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक तीसरे दिन आमरण अनशन पर सैकड़ो लोगों के साथ बैठे हैं यदि जल्द सुनवाई नहीं होती तो अगला कदम बड़ा आंदोलन रूप ले सकता है इस मौके पर सभाजीत अंकुर राजा दादू कौशल छोटा गुरु मुन्ना चकाई राम सखी चिंता सरिता मोहिनी राखी अभिलाष चांदी सुनैना अंजलि रेखा विनोद सहित सैकड़ो ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साजिश रच समाजसेवी की हत्या कराई जा सकती हैं ।