बुंदेलखंड का अन्नदाता अन्ना मवेशियों से हैरान, किसान की 2 बीघा की फसल नष्ट

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी कमासिन ,बांदा। अन्ना गोवंशों के द्वारा किसान की दो बीघा फसल चर गई इसके बाद गौ रक्षा समिति को सूचना मिलने के बाद तुरंत पदाधिकारी पहुंचे और ग्राम प्रधान और किसान के बीच में समझौता कराया गया ग्राम प्रधान के द्वारा मुवाजा देने के लिए बोला गया है।

कमासिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोर्रा बुजुर्ग गौ रक्षा समिति के संयोजक संतोष त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया गौशाला की तार टूटी होने के कारण रात में गोवंश एक किसान की खेत में जाकर लगभग दो बीघा की धन चर लिए जिससे किसान ने सचिन प्रधान के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल जिलाधिकारी बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा उप जिला अधिकारी बबेरू थाना कमासिन शिकायती पत्र देकर मुआवजे की किसान ने मांग किया है और गौशाला में निरीक्षण के दौरान सही व्यवस्था नहीं पाई गई

जो की मौके में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचकर प्रधान और किसान का आपस में समझौता कराया गया विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि किस के द्वारा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी को अवगत कराया गया उन्होंने तुरंत मार्ग क्षेत्रीय गौ रक्षा समिति पदाधिकारी को भेजा गया मौके गौशाला के बिना आरक्षण किया गया लेकिन गौशाला में पानी इतना गंदा था कि पीने योग्य नहीं था उसमें कीड़े भी चुके पड़ चुके थे

इस तरह की घटनाओं से कहीं ना कहीं सरकार की छवि खराब हो रही है किसानों के प्रति लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जो कि पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ महाराज जी लगातार गोवंशों को प्रति हर जिले में निर्देश जारी करते हैं लेकिन उनके निर्देश का भी पालन नहीं किया जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.