ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर – यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में ई-रिक्शा को लेकर तीन जोन में बांटने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में इटावा में शहर के अंदर सभी रोडो पर ई-रिक्शा रेगते हुए नजर आ रहे हैं इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में ई रिक्शा के फॉर्म भरकर यातायात के नियम अनुसार यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के द्वारा तीन जोन बनाए गए हैं 1, थाना कोतवाली 2, थाना सिविल लाइन 3, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में बांटने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिससे रोड पर चलने वाले ई रिक्शा की गिनती कर तीनों जोन में विभाजन किया जा सके जिसमें ज्यादातर नाबालिक एवं लाइसेंस रजिस्ट्रेशन को लेकर यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज चौधरी पेट्रोल पंप के पास दो नाबालिक ई रिक्शा लेकर चलते हुए नजर आए जिसको टीएस आई संतोष माथुर ने रोक कर कार्रवाई की गई जिसका ₹5000 का चालान किया गया तथा सख्त हिदायत देकर छोड़ गया। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह की यातायात की समस्त टीम एवं यातायात प्रभारी के हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, चालक कांस्टेबल मनोज कुमार मौजूद रहे