16 साल बड़े आशिक को 5 घंटे का अल्टीमेटम, इश्क में अंधी प्रेमिका के कातिल बनने की कहानी

 

नई दिल्ली: एक लड़की, जिसकी उम्र केवल 17 साल। जिसे महज 15 साल की उम्र में अपने से 16 साल बड़े प्रेमी के साथ संबंध बनाने की वजह से सामाजिक संस्थाओं की निगरानी में, एक चिल्ड्रन होम में रखा गया। उस लड़की ने कत्ल की एक ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर शायद आपकी भी रूह कांप जाए।

 

इस बीच अप्रैल 2020 में एक दिन कैटलिन चिल्ड्रन होम से गायब हो गई। ये घटना जॉनाथन को सजा सुनाए जाने से ठीक एक महीने पहले हुई। पुलिस को शक हुआ कि जॉनाथन ने ही कैटलिन का अपहरण किया है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। चूंकि, जॉनाथन ने अपने शरीर से जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस को नहीं हटाया था, इसलिए पुलिस को लगातार उसकी लोकेशन मिलती रही। आखिरी बार ये लोकेशन एरिजोना में मेक्सिकन सीमा की ओर जाती हुई मिली। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और 8 मई को वे मेक्सिको के चिहुआहुआन से जॉनाथन को कैटलिन के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी हुई तो पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ।

 

दरअसल, कैटलिन रात के अंधेरे में अक्सर चिल्ड्रन होम से चुपचाप बाहर निकल आती थी। यहां से निकलने के बाद वो पास के एक रेस्टोरेंट में पहुंचती, जहां पहले से जॉनाथन उसके इंतजार में मौजूद रहता। हालांकि, उसकी मां ने जब कैटलिन को देखा तो इस रिश्ते का विरोध किया और उसे घर के अंदर नहीं आने दिया। कैटलिन को ये बात बहुत बुरी लगी। जॉनाथन के प्यार में पागल कैटलिन ने तय किया कि वो अपने प्रेमी की मां निकोल को रास्ते से हटाएगी।

19 अप्रैल को कैटलिन चुपचाप चिल्ड्रन होम से बाहर निकली और जॉनाथन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगले पांच घंटों के भीतर अपनी मां का कत्ल करो, वरना वो उसके साथ रिश्ता खत्म कर लेगी। जब जॉनाथन ऐसा नहीं कर पाया, तो उसने उसे आखिरी बार एक घंटे का और अल्टीमेटम दिया। कैटलिन ने कहा कि अगर उसने अपनी मां को नहीं मारा, तो ये काम वो खुद करेगी। इस बार भी जॉनाथन ने ऐसा नहीं किया।

अब कैटलिन बुरी तरह भड़क गई। वो अपने साथ एक पत्थर लेकर जॉनाथन के घर पहुंची और दबे पांव अंदर दाखिल हुई। उस वक्त जॉनाथन की मां निकोल किचन में काम कर रही थी। कैटलिन ने पीछे से जाकर निकोल के सिर पर पत्थर से वार किया। खून से लहूलुहान निकोल वहीं गिर पड़ी। इसके बाद कैटलिन ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसका प्रेमी जॉनाथन दूसरे कमरे में बैठा रहा। कत्ल के बाद जॉनाथन ने किचन से खून साफ किया और दोनों लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में लग गए। जॉनाथन ने अब मार्केट से एक तिरपाल खरीदी और इसमें अपनी मां की लाश को पैक किया। दोनों ने लाश को गाड़ी में डाला और मेक्सिको की तरफ निकल पड़े।

रास्ते में जॉनाथन ने एक अपार्टमेंट के पास अपनी गाड़ी रोकी और लाश को कूड़ेदान में फेंक दिया। यहां से ये दोनों भागने ही वाले थे कि इससे पहले पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। हालांकि, पुलिस को निकोल की लाश नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि कचरा उठाने वाले ट्रक ने लाश को लैंडफिल में ले जाकर फेंक दिया। इन दोनों के पकड़े जाने और हत्या के बीच करीब तीन हफ्ते का अंतर था, इसलिए लाश को नहीं तलाशा जा सका। कोर्ट ने इस मामले में अब जॉनाथन और कैटलिन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इन दोनों को परोल भी 25 साल के बाद ही मिल पाएगी। वहीं, कैटलिन के साथ संबंधों से जुड़े मामले में कोर्ट ने जॉनाथन को 54 महीने की सजा सुनाई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.