ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा गांजे की तस्करी करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत 1,50,000/- रुपये), 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट परिवहन में प्रयुक्त को किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 16/17.09.2024 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सन्तोषपुर घाट पुल पर सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान 01 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये मोटर साइकिल सहित 01 व्यक्ति को सन्तोषपुर घाट पुल से समय करीब 05.10 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये मोटर साइकिल के पीछे बँधी बोरी की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर 04 बन्डल से 11 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । बरामद गाँजे के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह गाँजा मध्य प्रदेश से कम पैसों में खरीद कर अपने गाँव के आस-पास के लोगों को अधिक पैसों में गांजे को बेचकर धन लाभ अर्जित करता हूँ ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. बृजेश उर्फ उल्फत पुत्र मुरारीलाल निवासी चकवा खुर्द थाना बसरेहर जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 82/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बृजेश उर्फ उल्फत पुत्र मुरारीलाल पर पूर्व से 13 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस टीम में शैलेन्द्र प्रताप गौतम क्षेत्राधिकारी सैफई, उ0नि समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 महेश कुमार, उ0नि0 सोमवीर सिंह, हे0का0 मोहित कुमार, हे0का0 सन्तोष कुमार, चालक का0 ओमवीर सिंह, का0 सुखदेव ।