भारी बारिश के चलते नई मंडी परिसर हुआ जलमग्न

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा भारी बारिश के चलते नई मंडी परिसर जलमग्न हो गया। मंडी में बनी दुकानों में पानी भरने से कई व्यापारियों का अनाज, सरसो इत्यादि अन्य सामान खराब हो गया। व्यापारियों ने मंडी समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना है की मंडी समिति व्यापारियों से भारी शुल्क वसूलती है लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर कोई काम नही किया जाता। मंडी परिसर में हर ओर भीषण गंदगी का अंबार लगा रहता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। व्यापारियों ने बताया की इस समय फर्रुखाबाद रोड का निर्माण कार्य चल रहा है इसके चलते जो थोड़ा बहुत पानी निकलता था वो बंद हो गया। हाइवे निर्माण एजेंसी ने पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं की जिसका खामियाजा व्यापारियों का भुगतना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.