जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सडकों को बनवाने की सुमित शुक्ला ने उठाई मांग

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास में पहुंच कर ग्रामीण प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह शैलू से मुलाकात कर प्रधानमंत्री जल मिशन अंतर्गत खोदी गई सहेवा गांव की सभी सड़कों को ज्ञापन सौंपकर गड्ढा मुक्त करने की मांग की
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव की सभी सड़कों की खुदाई की गई है तथा महीनों से अधिकांश सड़कें ऐसे ही पड़ी है उनमें बड़े बड़े गड्ढों तथा बरसात की वजह से उनसे निकलना भी मुश्किल है।
समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री जल मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना से गांव के लगभग सभी घरों को फायदा मिलने के आसार हैं किन्तु अधिकारियों की अनदेखी के कारण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं भी जनता के बीच अभिशाप सी दिख रही है अभी तक ना तो हर घर नल लगाने का काम पूरा हुआ है और ना ही पानी पहुंचा है सड़कों के बारे में बताना ही क्या।
समाजसेवी सुमित शुक्ला ने कहा कि माननीय सदर विधायक हमारे आदर्श व विकास पुरूष हैं उनके द्वारा सहेवा गांव में बहुत से विकास कार्य किए गये है किन्तु प्रधानमंत्री जल मिशन योजना में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गलत मैसेज जा रहा है माननीय विधायक जी की अनुपस्थिति में हमें ग्रामीण प्रतिनिधि की तरफ से आश्वासन दिया गया है हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कर सभी घरों में जल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा
इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला भाजपा मंडल मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल गोलू नीरज सोनी सहित आधा दर्जन लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.