सहेली ग्रुप ने मनाया महान दिवस एवं सम्मानित समारोह

 

फेडरेशन अधिकारी संगीता अग्रवाल व क्षमा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया

ब्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा आपको बताते चलें दिनांक 23/09/2024जायंट्स ग्रुप आफ इटावा सहेली के तत्वावधान में होटल अरहम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत चलने वाले सातो दिनों के कार्यक्रम प्रथम दिन अंगदान पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने भविष्य में अंगदान की सपथ ली। दूसरे दिन शालिनी मेमोरियल व्रद्धाआश्रम में पंहुच कर वंहा रह रहे सभी सम्मानितों को भोजन कराया व वस्त्र वितरित किए। तृतीय दिन ज्ञान मंदिर फ्रेंड्स कॉलोनी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व पोष्टर प्रतियोगिता कराई व बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र व मेडल बांटे
चतुर्थ दिवस -कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जिसमें चेकअप व मुफ्त दवाएं दीं पांचवें दिन -कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सफाई अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मैराथन कराई
और छठे दिन फ्रेंड्स कॉलोनी में वृक्षारोपण का कार्य क्रम किया
समापन दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर शिवराज सिंह यादव सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊषा यादव पूर्व अध्यक्ष फेडरेशन -5, स्मिता यादव यूनिट निदेशक-यूनिट -3, संगीता अग्रवाल फेडरेशन अधिकारी, क्षमा दीक्षित फेडरेशन अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप की अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना ने द्वीप प्रज्वलित कर व जायंट्स प्रार्थना के साथ की। संचालन कर रही गुरु प्रेम प्यारी जादौन ने विमल शर्मा जी द्वारा अतिथियों के तिलक वंदन से कार्यक्रम की शुरुआत कराई,इसी के साथ,हेनू वर्मा, रीना वर्मा, नीलिमा श्रीवास्तव, मनोरमा पोरवाल ने माल्यार्पण किया, इन्दिरा तिवारी, बीना चौहान, कमलेश शर्मा , संध्या अग्रवाल, संध्या गुप्ता,रमा गुप्ता ने पटका पहना कर सभी का अभिवादन किया। इसी के साथ कुछ सम्मानित अतिथियों को भी बुलाया गया था, जिसमें गोविंद शुक्ल जी भूतपूर्व सैनिक, श्रीमती मंत्र वती जो कि एक किसान हैं और आर्गेनिक खेती पर ज्यादा जोर देती हैं व श्रीमती संगीता जैन जो कि मा0 वि0 परिषद की अध्यापिका हैं इन सभी लोगों को शोल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा हमारे द्वारा किए गए कार्यक्रमो को जन मानस तक पंहचाने बाले, हमें समाज में पहचान दिलाने वाले हमारे पत्रकार बन्धुओं का भी माला पहनाकर व पटका पहना कर एवं यादगार के लिए एक छोटा सा उपहार देकर सम्मानित किया गया। फेडरेशन अधिकारी संगीता अग्रवाल व क्षमा दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया,व कार्यक्रम की संयोजिका उर्वशी ने समाज सेवा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई। प्रशासनिक निदेशक प्रतिभा ने वर्ष भर किए गए कार्यक्रमो को पढ़कर बताया।हमारी विशिष्ट अतिथि-स्मिता ने सहेली ग्रुप द्वारा किए गए कार्यक्रमो को सराहा व ऊषा यादव ने और क्या सुधार किए जा सकते हैं उस पर निर्देश दिए। के मुख्य अतिथि डाक्टर शिवराज सिंह यादव ने सहेली ग्रुप को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया व भविष्य में ऐसे ही और अच्छे कार्य हों उसके लिए हौसला बढ़ाया। मंचासीन सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रीना राठौर, शशि प्रभा ,पुष्पा यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.