राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर बाँदा में मंगलवार 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन और नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅक्टर सबीहा रहमानी के कुशल नेतृत्व से राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जनपद स्तर के उन समस्त महाविद्यालयों ने सहभागिता की जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई गतिशील होकर कार्य कर रही हैं । जिनमें अत्तर्रा कालेज, शिवदर्शन लाॅ कालेज गिरवां, कृषि महाविद्यालय जिला परिषद आदि । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्सना पुरवार संसक्षिका यूरो किड स्कूल और नृत्य निर्देशिका श्रीमती श्रद्धा निगम, प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के द्वारा की । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर जयंती सिंह और डाॅक्टर नीतू सिंह तथा स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा किया गया । इस अवसर नगर की प्रबुद्ध लेखिका और नृत्य निर्देशक श्रद्धा निगम के कुशल निर्देशन में तैयार बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित राई नृत्य और ढीमराई नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई । स्वयंसेवी छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा है” विषय पर नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया ।

इस अवसर नेहरु युवा केंद्र बांदा, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयोजक श्री रवि अवस्थी जी ने भी स्वच्छता के अंतर्गत हुए कार्यक्रम के लिए छात्राओं को प्रमाणपत्र सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिसम्मानित अतिथि के रूप में पधारे एस डीएम सदर श्री अमित कुमार जी ने छात्राओं और सभागार में उपस्थित लोगों को स्वछता की शपथ दिलाई । बांदा नगर की मशहूर लेखिका श्रीमती छाया सिंह, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल की संरक्षिका श्रीमती उमा पटेल अतिसम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवी छात्र/छात्राओं, शशांक त्रिवेदी, काशिफा चेतना शिवहरे, अरविंद कुमार सिंह, कुलदीप पाठक को उत्कृष्ट स्वयंसेवक के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर विनोद कुमार, डाॅक्टर सुरेश कुमार, डाक्टर राजेश कुमार, को उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रुप में सम्मानित किया गया । प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता, प्राचार्य डाॅक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता को बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई के द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, छात्र/छात्राएं समस्त महाविद्यालय के प्रवक्ता, कर्मचारी और स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहीं  ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.