पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांगेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित प्रदेश के सभी नेता करेंगे शिरकत
हरियाणा/हिसार (गरिमा ) : बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास ने बताया कि 26 सितंबर को बरवाला की कपास मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान बरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के समाज के सभी वर्गों के लोग मौजूद रहेंगे। घोड़ेला ने बताया कि इस रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता व सांसद शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि बरवाला में आयोजित होने वाली रैली के लिए बरवाला विधानसभा के लोगों में विशेष उत्साह बना हुआ है। यह रैली अपने आप में रिकॉर्ड साबित होगी। उन्होंने बताया कि रैली के संबंध में सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बरवाला विधानसभा के कांग्रेड उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम बनी वोटकाटू पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने और लोगों की आँखों में धूल झोंकने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, हलोपा जैसी कई वोटकाटू पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। बीजेपी ने सीएम बदला, चुनाव की तारीख बदली, कैन्डिडेट बदले लेकिन जनता का मन नहीं बदल पाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में प्रचंड लहर चल रही है। प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज़ आ रही है कि हरियाणा में इस बार भाजपा सरकार जाएगी व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी। घोड़ेला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले भी हरियाणा में सीएम रहते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी नीतियां लागू की थी। इस बार भी कांग्रेस सरकार बनते ही गरीब,मजदूर,किसान,कर्मचारी व व्यापारी सभी वर्गों की हित में काम किए जाएंगे रामनिवास घोड़ेला ने कांग्रेस पार्टी की गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक, हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर महिलाओं को शक्ति देने के लिए महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। कांग्रेस नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। कांग्रेस ने इन सभी कामों को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया है।