उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू गोदकर घायल कर दिया| बेटा डीपीएस यमुनापुरम में 10वीं की क्लास में पढ़ता है| बेटे ने कहीं जाने के लिए पिता से बाइक की चाबी मांगी थी| पिता ने चाबी देने से इनकार कर दिया| इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई| बेटे ने गुस्से में आकर रसोई से चाकू ली और पिता पर कई हमले कर दिए| वहीं पिता को मां के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले गया यमुनापुरम कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार ऊर्जा निगम में बिजली चोरी निरोधक थाना में तैनात थे| चार पहले ही वो आगरा से बुलंदशहर आए थे| पवन की पत्नी शिक्षिका हैं वो खुर्जा के किर्रा गांव में पढ़ती हैं| उनका 15 वर्षीय बेटा यमुनापुरम के डीपीएस स्कूल में 10वीं की कक्षा में पढ़ता है|
जानकारी के मुताबिक पवन कुमार गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव सुराना के रहने वाले थे| पवन बिजली विभाग में बिजली चोरी निरोधक थाना में तैनात थे| परिजनों ने बताया कि बीते दिन देर शाम बाइक की चाबी को लेकर बेटे से कहासुनी हो गई थी| बेटे ने गुस्सा हो कर रसोई से चाकू लाया और पिता के सीने में एक के बाद एक कई हमले कर दिए| चाकू के हमलों से घायल हो कर पवन कुमार जमीन पर गिर पड़े| वहीं पत्नी सविता ने आवाज सुनी तो दौड़कर पहुंची तो देखा कि पवल लहूलुहान हालत में जमीन में पड़े हैं और बेटे के हाथ में खून से सना चाकू था| पति को लथपथ हालत मे जमीन पर पड़ा सविका की चीख निकल गई|
पवन कुमार बेटे की गलत संगति से परेशान थे इसीलिए उन्होंने अपना तबादला आगरा से बुलंदशहर कराया था| पवन कुमार अपने एकलौते बेटे को सुधारना चाहते थे| परिजनों की माने तो बेटे अक्सर बिना बताए रात को घर से गायब रहता था| पवन कुमार चाहते थे कि उनका बेटा गलत संगति में न पड़े. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है| सामने आया है कि बाइक की चाबी को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया था| बेटे ने गुस्से में आकर पिता पर चाकू से हमल कर दिया| हमले से वो बुरी तरह घायल हो गए|