कानपुर में शुक्रवार, 27 सितंबर को भारत- बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रॉबी स्टेडियम की जर्जर बिल्डिंग पर बांग्लादेशी झंडा लहराने के लिए चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस और भारतीय फैन्स के साथ झड़प भी हुई। रॉबी ने आरोप लगाया, मुझे मुक्कों से पीटा गया। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी और उमस की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन हुआ। इससे उनकी तबीयत खराब हो गई। इससे पहले, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हिंदुओं के साथ मारपीट को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी। बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ATS के कमांडो तैनात किए गए।