महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने लगाई चित्रकला प्र्रदर्शनी

 

फतेहपुर। डॉ. भीमराव आंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य गुलशन सक्सेना के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक क्लब एवं आई.क्यू.ए.सी. के तत्वाधान में पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला कार्यक्रम के पांचवे व अंतिम दिन मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अरूण कुमार सिंह तथा उपमुख्य प्रशिक्षक डॉ. संतोष बिंद ने सभी अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं आज अवसाद में जी रहे हैं। हमारी ललित कलाएं उन्हें इन अवसादों से मुक्त करा सकते हैं, अतः छात्रों को चित्रकला जैसी कलाओं को करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। चित्रकला प्रदर्शनी में छात्राओं ने बहुत सुरुचि से प्रतिभाग किया तथा अपनी सुंदर पेंटिंग्स प्रदर्शनी में लगायीं। प्रदर्शनी में सात छात्राओं को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया जिसमें सातवें स्थान पर सायमा (बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर), छठे स्थान पर कशिश सिंह (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), पांचवें स्थान पर अंबर इदरीस (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), चैथे स्थान पर वर्षिता कैथल (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), तीसरे स्थान पर तेजस्विनी सिंह (बी.एससी. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर दिव्यंका सोनी (बीए प्रथम सेमेस्टर) रहीं। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान स्रेष्टि (बी.एससी. तृतीय वर्ष) को मिला। कार्यक्रम का संचालन डा० चंद्रभूषण सिंह ने किया इसमें डॉ. राज कुमार तथा आनंदनाथ ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. मीरा पाल, प्रो. शकुंतला, प्रो. श्याम सोनकर, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, शरदचंद्र राय, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. चारू मिश्रा, डा. चंद्रभूषण सिंह, डॉ. जिया तसनीम, अनुष्का छौंकर एवं आनंदनाथ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.