ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बबेरू,बांदा। जिलाधीकारी नागेन्द्र प्रताप के आदेशानुपालन में जिले के सभी उच्च अधिकारी बबेरू तहसील के अंतर्गत गाँव मर्का में राहत चौपाल/ जन चौपाल का आयोजन किया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल जी, राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), भरत सिंह सदस्य जिला पंचायत, कमलेश साहू सदस्य जिला पंचायत, नीरज प्रजापति सदस्य जिला पंचायत, बबेरू तहसीलदार लखन सिंह राजपूत जी, खण्ड विकास अधिकारी,थाना अध्यक्ष आशा राम यादव की मौजूदगी में आपदा सम्बंधित जन समस्याओं को सुना गया एवं जन चौपाल में उपस्थिति अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने दैवीय आपदा में अपने आपको कैसे सुरक्षित रखे ,प्रमुख सावधानियां एवं सुझाव सहजता से बतलाया, दैवीय आपदाओं के मुवावजों की जानकारी दी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल जी ने भी शाशन से दी जाने वाली दैवीय आपदाओं की योजनाओं को घर घर पर लाने हेतु लोगों को सुझाव दिए। जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर पटेल ने दैवीय आपदाओं में मिलने वाले आर्थिक मदद के बारे में बतलाया।चौपाल में जिला जिला बाल बिकास विभाग से चलने वाली समस्त योजनाओं की समीक्षा भी की, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को जोड़ने हेतु सुझाव दिया।