स्वच्छ भारत को लेकर जागरूकता रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

 

फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान में जनपद की समस्त 816 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से वंचित रह जाने वाले स्थलों को लक्षित स्वच्छता इकाई (सी०टी०यू०) के रूप में चिन्हित किया गया। चिन्हित सी०टी०यू० को आवश्यकतानुसार साफ-सफाई कराकर चूना छिड़काव का कार्य कराते हुए उक्त स्थलों को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ-सुथरा किया गया। साथ ही जनसमुदाय को सार्वजनिक स्थलों में कूड़ा न फेंकने एवं घरेलू कचरे के उचित प्रबन्धन तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता ग्राम सभा बैठक का आयोजन कराया गया। जनपद में स्वच्छता ही सेवा अभियान में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में कुल 1236 गन्दे स्थलों (सी०टी०यू०) को चिन्हित करते हुए जे०सी०वी०, ट्रेक्टर एवं मजदूरों तथा स्वयं सेवी व्यक्तियों द्वारा श्रमदान के माध्यम से 932 (सी०टी०यू०) स्थलों की पूर्णतया साफ-सफाई करायी गयी। जनपद में जनजागरूकता हेतु 1936 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं 737 स्थलों में स्वच्छता शपथ, 721 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ग्राम सभा बैठक का आयोजन कराया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 483 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों से स्वच्छता सम्वाद, निबन्ध, स्वच्छता चित्रकला तथा अपशिष्ट प्लास्टिक से इकोब्रिक कम्पटीशन का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें जनपद में 1388 नियमित सफाई कर्मचारी एवं 612 सामुदायिक शौचालय केयर टेकर द्वारा स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य लाभ प्राप्त किया गया। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान में जनपद में जनभागेदारी को अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, कूड़े के ढेरों का निस्तारण के साथ ही जनजागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। अभियान के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.09.2024 को प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी एवं आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में उक्त अभियान का शुभारम्भ कराये जाने के उपरान्त नियमित रूप से जनपद की ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार की उपरोक्त गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। साथ ही उक्त अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक जन समुदाय को प्रेरित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिक से अधिक स्वच्छ रहे इसमें सामुदायिक प्रयास प्रारम्भ हो इस हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद में समस्त कार्यालयों में 30 सितम्बर को साफ-सफाई कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान में एक पेड़ मां के नाम, गंगा घाट की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को 02 अक्टूबर, 2024 से पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कराकर आम जनमानस के मध्य स्वच्छता का प्रभावी सन्देश पहुँचाने हेतु कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक कर साफ-सफाई की जानकारी प्रदान की गयी है। बाल विकास पुष्टाहार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता जागरूकता के प्रयास किये गये। कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन करते हुए स्वच्छता के प्रति किसानों को जागरूकता कर स्वच्छता शपथ दिलायी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.