फतेहपुर। संस्कृत प्रतिभा खोज 2024 के अंतर्गत आयोजित होने वाली मंडल स्तर की प्रतियोगिता जो कि श्री सर्वार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय बहादुरगंज प्रयागराज में 29 सितम्बर को आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मण्डल के सभी जिलों के जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन, संस्कृत सामान्य ज्ञान और संस्कृत श्लोक अन्त्याक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें जिला स्तर पर प्रथम आए प्रतिभागियों की प्रतियोगिता आयोजित हुईं। इस प्रतियोगिता में जिले स्तर पर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम आए कक्षा 8 के अक्श दीक्षित, संस्कृत गीत प्रतियोगिता में कक्षा 8 की प्रथम स्थान प्राप्त अग्रिमा सोनी और द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 8 की ही खुशी तिवारी ने मंडल स्तर पर प्रतिभाग किया। वहां पर संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में कक्षा 8 के अक्श दीक्षित और संस्कृत गीत प्रतियोगिता में कक्षा 8 की अग्रिमा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया। वहां उन्हें और अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ पद्मालया दास चैधुरी ने बच्चों को ढ़ेरों हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के लिए केवल शिक्षण कार्यों और गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि समय समय पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं एवम् क्रियाकलापों के लिए भी प्रोत्साहित और दिशा निर्देशन करता रहता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।