फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख ने भाग लिया और जिले के किसानों की तमाम समस्याओं पर चर्चा किया। इस दौरान फतेहपुर के सभी टोल प्लाजा में किसानों से अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की गई। अंबापुर मंडा सराए संपर्क मार्ग को तत्काल प्रभाव से निर्माण किए जाने की मांग की गई। हथगाम ब्लाक में ग्राम प्रधानों से अवैध वसूली कमीशन के नाम पर लिया जाता है जिस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। ऐराया ब्लॉक के सलेमपुर गोली नहर से लोधन के पुरवा मार्ग के निर्माण कराए जाने की मांग की गई तो जनपद में किसानों के ऊपर हो रहे पुलिस उत्पीड़न पर भी रोक लगाए जाने सहित तमाम बिंदुओं को उठाया गया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कौशर अली ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष अविनाश वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष रिशु ठाकुर, अनीस अहमद, योगेश शुक्ला, ज्ञान सिंह, अमन विश्वकर्मा, सौरभ यादव, सुशील राजपूत, विनोद गौतम, राम भरोसे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।