कट्टा लेकर 9वीं के छात्र की स्कूल में एंट्री, पुलिस रह गई हैरान

 

बिहार के गया में नौवीं क्लास के एक छात्र ने ऐसा कारनामा किया कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए.  मामला शेरघाटी के चेरकीडीह हाई स्कूल का है. थानेदार ने बताया- सोमवार को चेरकीडीह हाईस्कूल में नौंवी कक्षा के एक छात्र के पास से देसी कट्टा मिलने की जानकारी उन्हें मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची.

उन्होंने छात्र को पकड़ लिया. लेकिन रास्ते में छात्र उन्हें चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. स्कूल टीचर प्रभाकर कुमार ने बताया- जब वह बच्चों को क्लासरूम में पढ़ा रहे थे, उसी समय गांव के कुछ लड़के हल्ला करते हुए क्लास रूम में घुस गए और बच्चे को उसके बैग के साथ लेकर बाहर चले गए. बाद में स्कूल के बाहर बताया गया कि बच्चे के बैग में कट्टा रखा था.

ग्रामीणों ने खुद पुलिस को फोन कर बताया और उसे उनके हवाले कर दिया. लेकिन न जाने कैसे छात्र पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस ने कहा- हम बच्चे की तलाश कर रहे हैं. उम्मीद है उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके साथियों और घर वालों से भी हम पूछताछ कर रहे हैं. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बच्चे ने कट्टा खरीदा कहां से. उसका इरादा क्या था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.