कहां दो महापुरुषों की मनाई गई जयंती

 

लहरपुर सीतापुर  तहसील क्षेत्र के मोहल्ला चोपड़ी टोला में संचालित चिल्ड्रेन पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। छात्रों ने उनके वेश धारण कर प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय में दोनो महापुरुषों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे कक्षा पांच की छात्रा कोमल शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या सोनम खान ने सत्य और अहिंसा की बात की भारतीय राजनीति को नई दिशा प्रदान करने वाले दो महान राजनेताओ के बारे में प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी और शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्रों ने दोनों महापुरुषों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का स्मरण किया। शिक्षिका शीबा खान ने स्वाधीनता प्राप्ति में सत्य और अहिंसा को हथियार बनाने वाले युगपुरुष की जीवनी पर प्रकाश डाला। सहायक अध्यापक रहनुमा खान ने महात्मा गांधी और शास्त्री के सरल, सौम्य, प्रेरणादायी ब्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने और स्वयम के जीवन मे उतारने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। विद्यालय अध्यक्ष एडवोकेट एहतिशाम बेग ने गांधी के दर्शन अहिंसा परमों धर्मह और शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे की सार्थकता और देश के लिए उपयोगिता के बारे मे बताया। शिक्षिका सबा खान, निदा खान ,मनीष नाग,आकाश नाग ने महात्मा गांधी और शास्त्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.