‘ गांधी जयन्ती पर निरंकारी भक्तों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज मे चलाया गया सफाई अभियान

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउण्डेशन के तत्वाधान मे 02 अक्टूबर को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा मे प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सेवादल के क्षेत्रीय संचालक डा0 सुरेश सिहं बठीजा जी एवं संचालक श्री अम्बिका प्रसाद जी के नेतृत्व में निरंकारी सेवादल सदस्यो एवं सत्संग के भक्तो द्वारा चलाया गया सफाई अभियान ।

सुसज्जित वर्दी मे सेवादल सदस्यो द्वारा सफाई के पहले सतगुरु से प्रार्थना की गई । उसके बाद सफाई अभियान ज्ञान प्रचारक श्री दिलीप सिंह जी एवं श्री कन्हैयालाल जी की उपस्थित मे प्रारंभ हुआ। एवं साथ मे चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण सरोगी व प्राचार्य डॉ सुनील कौशिक भी उपस्थित रहे।

इस सफाई अभियान मे मेडिकल कॉलेज के अंदर व बाहर झाडू लगाई गई, व कूड़े का ढेर साफ किया गया। एवं शौचालय, नालिया, कूड़ेदान की भी सफाई की गई । सफाई करते हुए सेवादल कार्यकर्ताओ ने मास्क, हाथो मे दस्ताने, सेनिटाइज़र का प्रयोग किया।

सभी सेवादल सदस्य सफाई मुस्कराकर सतगुरु का हुकुम मानकर एवं भक्ति गीत गाते हुये उल्लासपूर्वक कर रहे थे ।

राजकुमार मूलचंदानी (शिक्षक) के नेतृत्व मे मोटर साइकिल एवं कार मे रैली निकालते हुए हाथ मे झाडू, फावड़ा, तसला, एवं तख्तिया, बैनर लेकर चल रहे थे। तख्तियो मे लिखा था “स्वच्छ भारत-हरा भरा भारत”, “स्वच्छ बांदा-सुन्दर बांदा, नर पूजा-नारायण पूजा आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.