ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है एवं जन संवाद कार्यक्रम भी हुआ जनता की समस्याएं भी सुनी गई और जल्द ही जनता की समस्याओं का अधिकारियों से मिलकर संबंधित विभाग के समाधान भी कराया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुशील वर्मा जी मंच का संचालन कर रही जेडीयू कार्यकत्री सुम्मी देवी जी । तमाम जदयू के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद
गांव में घूम घूम कर विकास ढूंढा गया लेकिन पूरे मजरे में कही विकास नजर नहीं आया लोगों को रहने के लिए घर नहीं है झोपड़ी डालकर गरीब रहने पर मजबूर हैं पूरे मजरे का पानी बारिश का निकल नहीं सकता क्योंकि निकलने की कहीं जगह नहीं है इसी बहक से बारिश के पानी से करीब 50 घर गिर चुके हैं अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी कोई संबंधित विभाग का कर्मचारी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा नाली तो है ही नहीं गांव में देवस्थान में पानी भरा है गंदगी का अंबार लगा है ना तो किसी को शौचालय का लाभ मिला ना तो पीएम आवास का किसी को लाभ मिला वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन तो छोड़िए किसानो को किसान सम्मन निधि भी नहीं मिल पा रही है जनता ने बताया की की दीदी नेताजी आते हैं चुनाव के टाइम में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं चुनाव के बाद कोई नेता नहीं आता हम लोगों की सुध लेने और मजे की बात तो यह है कि इस मजरे की जनता अपने विधायक ,सांसद, ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष, बीडीसी ,डीडीसी को भी नहीं जानते कि कौन है ।
ग्रामीणों ने बताया लगातार बांदा डीएम के चौखट पर एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन दे रहे हैं लेकिन बांदा जिला के अधिकारी सत्ता की गोद पर सोए हुए हैं जिले में तानाशाह चरम पर है जनता मर रही है अधिकारियों से कोई मतलब नहीं है सिर्फ गुड वर्क जाता है योगी जी के पास और सम्मानित होते हैं जिले के आल्हा अफसर अखबार में जिले का विकास दिखता है कंप्यूटर में जिले का विकास दिखता है मीडिया में जिले का विकास दिखता है लेकिन धरातल पर इनका विकास जीरो है बातें बड़ी-बड़ी करते हैं गांधी जी की जयंती पर की स्वच्छ भारत मिशन जबकि सच्चाई तो यह है कि देश में स्वच्छता तभी होगी जब यह भ्रष्टाचार करने वाले नेता अधिकारी ठीक नहीं होंगे तब इनको जेल में नही डाला इनकी संपत्ति को जांच नही होगी तब तक स्वच्छ कभी नहीं हो सकता देश।