पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रिया मौर्य के परिवार से की मुलाकात

 

-फतेहपुर एसपी वा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से फोन पर की वार्ता

विजयीपुर, फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव में प्रिया मोर्य की हुई घटना पर प्रतिदिन बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा है वही आज पूर्व फतेहपुर सांसद वा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिवंगत छात्रा के घर जाकर स्वजन को ढांढस बंधाया प्रिया मोर्य के पिता और भाई से घटना की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी है वह बक्सा नहीं जाएगा और इस घटना से बेहद दुःखी हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से हर संभव मदद के लिए कहा है उन्होंने फतेहपुर एसपी धवन जायसवाल जी से फोन पर वार्ता कर अभी तक गिरफ्तारी न होने का कारण पूछा उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी कर जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें उसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी फोन पर वार्ता की और पूरी घटना के बारे में अवगत कराया वही प्रिया मोर्य के भाई सुधांशु मौर्य ने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी से फोन पर बात की सुधांशु मौर्य ने कहा कि अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है डिप्टी सीएम ने कहा है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं किसी जाति सूचक शब्द को लेकर मैं उचित नहीं मानती हूं दोषी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद वा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, खागा चेयरमैन गीता सिंह, विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, समाजसेवी राजेश सिंह पटेल, विजयीपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.