मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इटरा मिलौली के ग्रामीण, गांव गंदगी का लगा अंबार 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। विकास खण्ड बिसंडा की ग्राम पंचायत इटरा मिलौली मे जगह-जगह पर गंदगी और कचरे का अम्बार लगा है वहीं बजबजाती नालियों से आरही सड़ांध से ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है ग्रामीण राकेश सिंह उदयभान कामता हीरालाल आदि ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं लेकिन दो साल से गांव में सफाई करने नही आया है सामुदायिक शौचालय मे ताला लगा है वहां का केयर टेकर भी नही आता है। शौचालय का केयरटेकर और गांव का सफाई कर्मचारी कभी आते नही है प्रधान और सचिव की मिली भगत से अपना बेतन निकाल कर ले जाते है । गांव के अन्दर कीचड ही कीचड है कोई सीसी खडंजा नही है इस ग्राम पंचायत मे जो भी कार्य कराये गये है वह केवल कागजो मे है धरातल मे कुछ हुआ ही नहीं है प्राथमिक विद्यालय मे रास्ता नही होने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव के ऊपर गांव विकास के नाम पर करोड़ों रुपए हजम कर जाने के गंभीर आरोप लगाया है गांव मे एल ई डी केवल एक तिराहे पर दो साल पहले लगायी गयी थी जिसको गांव का ही दबंग खोल ले गया और अपने घर पर लगा लिया है एल ई डी लाइट हैन्ड पम्प मरम्मत वृक्षारोपण आदि के नाम पर लाखो रुपए हजम कर गये सचिव और प्रधान गांव मे समस्याएं ही समस्याएं हैं और ग्रामीणों ने शासन से जांच कराने और दोषी प्रधान और सचिव के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.