उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है| जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया| आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है| अगर उसे छुड़वाना है, तो 15 मिनट के अंदर 1 लाख रुपये भेजो| वरना उसके वीडियो वायरल कर देंगे| आरोपी ने मम्मी मुझे बचा लो की आवाज भी सुनाई थी|
ठगों ने बेटी को जेल भेजने की दी धमकी
मालती के बेटे दीपांशु ने पुलिस को बताया है कि मां मालती वर्मा के मोबाइल पर 30 सितंबर की दोपहर 12 बजे व्हाट्सऐप कॉल आई थी| कॉलर की आईडी पर पुलिस वर्दी में एक तस्वीर लगी थी| जिससे मां ने समझा कि ये कॉल थाने से आई है| मां ने कॉल रिसीव तो तो कॉलर ने कहा कि बेटी को पुलिस ने सेक्स रैकेट में पकड़ा है| ये सुनते ही मां घबरा गई| कॉलर ने कहा कि, अभी बेटी को पुलिस ने लिखा-पढ़ी में शामिल नहीं किया है| आपकी बदनामी होगी| आप चाहती हैं कि बदनामी न हो तो जल्द से एक लाख रुपये का इंतजाम कर लें| केस भी दर्ज नहीं होगा| कॉलर ने एक नंबर भी मां को भेजा| मां से कहा कि दोबारा कॉल करके 15 मिनट में रुपए भेज दें| धमकाया कि एक लाख रुपये नहीं दिए तो एफआईआर लिखी जाएगी| जिससे बेटी जेल चली जाएगी|