आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो अभियुक्त व तीन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार।

 

व्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 02 अभियुक्त व 03 अभियक्ताओं समेत कुल 05 अभियुक्तगण को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के नेतृत्व में थाना लवेदी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । दिनांक 03.10.2024 को वादी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नवादा खुर्द कला थाना लवेदी जनपद इटावा द्वारा थाना लवेदी पर तहरीरी सूचना दी गयी कि वादी के भाई देवेन्द्र सिंह से विपक्षीगण गौरव मिश्रा आदि 05 नामजद व्यक्तियों ने 6,50,000/- रुपये डेढ वर्ष पूर्व उधार लिये थे वादी के भाई देवेन्द्र सिंह ने जब रुपयों को वापस मांगा तो विपक्षीगण द्वारा भाई को गाली-गलोच करते हुए जान से मारने एवं झूठे बलात्कार के अभियोग में जेल भिजवाने की धमकी दी गयी जिस कारण उसने दिनांक 03.10.2024 को सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आत्महत्या कर ली ।
सूचना पर तत्काल थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 39/2024 धारा 352/351(3)/316/108 बीएनएस पंजीकृत किया गया जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 04.10.2024 को थाना लवेदी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 39/2024 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त एवं 03 अभियुक्ता को लखना नवादा रोड पर नगला तिवारी के पास तिराहे से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. विनोद शर्मा पुत्र माताप्रसाद शर्मा निवासी पिडौरा थाना बरोई जनपद भिंड उम्र 52 वर्ष । 2. गौरव मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र कुशनाथ मिश्रा निवासी नवादा खुर्द कला थाना लवेदी जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष । 3. 03 अभियुक्ता ।
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 39/2024 धारा 352/351(3)/316/108 बीएनएस थाना लवेदी जनपद इटावा । पुलिस टीम उ0नि0 कपिल चौधरी थानाध्यक्ष लवेदी, उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा, का0 सनी कुमार, का0 धर्मपाल व म0का0 बबली चौधरी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.