विजयीपुर, फतेहपुर। प्राचीन एतिहासिक करीब 241 साल से चैपाइ दोहा छंद पर आधारित श्री फाल्गुन गिरी महराज की एतिहासिक नगरी में रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई है अनेकों कलाकार अपनी भूमिका को बाखूबी मंचन करने के लिए रिहर्सल कर श्लोक कंठस्थ कर रहे हैं रिहर्सल में सबसे अधिक फोकस श्री राम लक्ष्मण और बाल कलाकारों पर है। बता दे कि बनारस के रामपुर और दोआबा के किशनपुर कस्बे में श्री फाल्गुन गिरी महराज ने एक साथ रामलीला की शुरुवात की थी दोनों स्थानों पर पूरी रामलीला चैपाई दोहा छंद पर आधारित की जाती है अर्थात कलाकारों के सारे संवाद श्रीरामचरित की चैपाई दोहा छंद व श्लोक बोलते हुए मंचन करते हैं नवरात्रि की पंचमी को मुकुट पूजा के साथ आयोजन की भव्य शुरुवात होती है जो 18 दिन तक लगातार चलती है इस रामलीला को देखने के लिए आसपास के जिले के लोगों का लगातार करीब तीन सप्ताह तक आना जाना लगा रहता है। वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि अनवरत 4 वर्षों से बाबा की सेवा करने का सौभाग्य हमें मिल रहा है और अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं रामलीला मंचन को लेकर लगभग सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक कार्य पर भी बैठकर चर्चाएं पीस कमेटी व उच्च अधिकारियों के बीच बैठक हो गई है जुलूस और मेले के रूपरेखा पर भी चर्चा की जा चुकी है क्षेत्र की जनता और उनका नगर की जनता से सहयोग की पूर्ण अपेक्षा है और हमारे रामलीला कमेटी की टीम किशनपुर की जनता सभी क्षेत्रवासियों जनपद वासियों को बाबा के इस किशनपुर महोत्सव में हार्दिक स्वागत हुआ अभिनंदन है।