ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन के लिए जीआईसी मैदान बांदा में लगाया गया निःशुल्क कैम्प   

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनपद में यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने, शहर में ई-रिक्शा सेवाओं को और अधिक सुरक्षित एवं संगठित बनाने तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत ई-रिक्शा मालिकों/चालकों के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत ई-रिक्शा मालिकों/चालकों का सत्यापन कर एक विशेष QR कोड प्रदान किया जा रहा है जिसे ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा पर चस्पा करेंगे । कोई भी यात्री QR को स्कैन कर ई-रिक्शा चालक/मालिक के बारे जानकारी कर सकता है साथ ही कोई महिला यात्री इसका विवरण अपने परिवारीजनों को भी साझा कर सकती है । प्रकिया से यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी साथ ही ई-रिक्शा चालकों को एक डिजिटल प्लेटफार्म मिलेगा जो उनके रोजगार को और बेहतर बनाने में मदद करेगा । पहल के तहत आज दिनांक 05.10.2024 को जीआईसी ग्राउंड में निःशुल्क कैम्प लगाया गया है जिसके माध्यम से ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जा रहा है । अभी प्रारम्भ में कैम्प नवरात्रि तक चलेगा जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर रजनीश तथा सीसीटीएनएस आरक्षी अनिल आर्या को लगाया गया है । ई-रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन/सत्यापन के संबंध में मो0नं0 8739079875/8174836194 सम्पर्क कर सकते हैं । ई-रिक्शा चालक नजदीकी जनसेवा केन्द्र से https://bandapolice.com/ पर जाकर भी सत्यापन के आवेदन कर सकते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.