Breaking News

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की न्याय यात्रा में उतरे किसान व व्यापारी

– पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो नारों के साथ निकला कैंडल मार्च

प्रेमनगर, फतेहपुर। सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकांड एवं खागा के पत्रकार की मौत का अब तक खुलासा न होने एवं सरकार की ओर से अब तक पीड़ित परिजनों को कोई भी सुविधा न दिए जाने के विरोध में गुरुवार की देर शाम खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत कस्बा प्रेमनगर में पत्रकार एवं कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ओर से शहीद पत्रकारों के न्याय हेतु एक न्याय यात्रा/कैंडल मार्च निकालकर राज्यपाल के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा के माध्यम से सौंपा गया। इस न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च में किसान यूनियन एवं व्यापार मंडल के लोग भी हिस्सेदार बने हैं। बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक मंजू सुराना, पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाष्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में गुरुवार को खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत कस्बा प्रेमनगर में शहीद पत्रकारों के न्याय व देश में मीडिया को संवैधानिक रूप से चौथे स्तंभ का दर्जा देने, मीडिया आयोग बनाए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, कलम की हत्या बंद करने के साथ ही देश के किसान, जवान, व्यापारी, आमजन का उत्पीड़न व हत्या जैसे जघन्य अपराध से निजात दिलाने हेतु शांतिपूर्वक तरीके से न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च निकालकर न्याय व सुरक्षा की मांग की गई। इस न्याय यात्रा में क्षेत्र के किसान व किसान यूनियन के नेतागण साथ ही प्रेमनगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य व्यापारी तथा आमजनमानस सड़क पर उतरकर वी वांट जस्टिस, कलम की हत्या बंद करो, किसानों की हत्या बंद करो, व्यापारियों की हत्या बंद करो, जनता का उत्पीड़न बंद करो, पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो जैसे नारों के साथ न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। इस दौरान महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया जिसको लेने के लिए नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी कस्बा प्रेमनगर पहुंचे और ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एक सैकड़ा की तादाद में पत्रकार, कलमकार, किसान, व्यापारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सीतापुर एवं खागा के शहीद पत्रकारों के प्रकरण में जल्द खुलासा करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ ही दोनों परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा भरण-पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई है तथा प्रदेश में पत्रकारों-कलमकारों-किसानों-व्यापारियों सहित आम आदमी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जे.पी. सिंह चौहान, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान, पत्रकार गुलाब सिंह यादव, राजन तिवारी, एपी सिंह,व्यापारी नेता संतोष द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, ऋषि कुमार जनसेवक, भाकियू नेता ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार विश्वकर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंज़ील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू सिंह, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य सिंह, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

सूखे नाले में पड़ा मिला युवक का हत्यायुक्त शव

बिन्दकी, फतेहपुर। हत्यायुक्त युवक का शव सूखे नाले में पड़ा देखा गया तो तो सनसनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *