दुर्गा पाण्डालों में कन्या भोज का आयोजन

 

फतेहपुर। नवरात्रि के अवसर पर जहां जगह-जगह माता रानी का दरबार सजा है तो वही लोग पंडालों में कन्या भोज का भी आयोजन कर रहे हैं तो उसके साथी घर-घर में भी महिलाएं कन्याओं को बुलाकर उन्हें जलेबी, दही, पूड़ी, दही खिला रही है। इसके साथी उनको उपहार में रुमाल, कटोरी, गिलास सहित जिससे जो भी श्रद्धापूर्वक बन पड़ रहा है कन्याओं को देकर आशीर्वाद ले रहे हैं। ऐसी मान्यता है की नवरात्रि पर्व पर कन्याओं में देवी का वास होता है और यही कारण है की नवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग कन्या पूजन करते हैं। इस दौरान लोग कन्याओं के पैर भी धुलते हैं और उनका चरण बंदन भी करते हैं। इस दौरान फतेहपुर के तीनों तहसीलों खागा, बिंदकी, सदर में माता रानी के दरबार में भीड़ एकत्रित हो रही है और लोग प्रसाद लेकर ही गंतव्य स्थान को जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.