अशोक लाट का ताला खुलवाने की शालिनी सिंह ने मुख्यमंत्री से की मांग 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनता दल यूनाइटेड महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से भेजा ज्ञापन भेजे गए ज्ञापन में अनशन स्थल अशोक लाट बांदा में लगाए गए ताला को खुलवाने मांग की है  बांदा कचहरी के पास स्थित शहीद स्मारक स्थल अशोक लाट चौराहा शहीद स्थल पर जिले के शोषित, पीड़ित वा तमाम प्रकार के जुर्म वा अन्याय के खिलाफ शांतिप्रिय तरीके से धरना प्रदर्शन व अनशन, क्रमिक व आमरण अनशन कर न्याय की मांग कर लेते थे जिसका पिछले 60 वर्षों का इतिहास गवाह है । अति संवेदनशील जगहों पर किसी भी सरकार में जिला प्रशासन ने कभी ताला नहीं लगवाया

बेहद खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला प्रशासन की इस निरंकुश बर्ताव पर शालिनी सिंह पटेल द्वारा दिए गए एक मांग पत्र में जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार वर्मा ने यह कहा

कि कभी कभार गलत लोग धरना प्रदर्शन कर अनशन में बैठ जाते हैं एडीएम बांदा की यह बात बेहद गैर जिम्मेदारन आलोक तांत्रिक है इस गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री से जिला प्रशासन को आदेश जारी करने की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा कार्यालय में मोहम्मद रईस खान जी के माध्यम से नेत्री ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.