फतेहपुर। फतेहपुर टैक्सेशन बार एसोसिएशन, फतेहपुर उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा गठित निष्पक्ष न्याय अभियान समिति के आवाहन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यपालिका द्वारा न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं न्यायिक अनुशासन में किया जा रहे अनाधिकृत हस्तक्षेप के विरुद्ध एकजुटता प्रदर्शित करना था। इन लोगों ने आरोप लगाया की अपीलीय अधिकारियों पर अपीलों को फास्ट ट्रैक मोड पर निपटाने का दबाव डाला जा रहा है। जिसमें उचित सुनवाई का अवसर प्रदान किए बिना निर्णय लेने की मांग की जा रही है। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने यह भी चिंता व्यक्त किया कि अपीलीय अधिकारियों पर राजस्व के पक्ष में निर्णय देने का दबाव बनाया जा रहा है। जो न्यायिक निष्पक्षता के मूल सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है। अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता एडवोकेट, सचिव आराधना पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में तमाम स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर मौन विरोध करते हुए डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार वाणिज्यकर को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान कर अधिवक्ताओं ने सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील किया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान दें और न्यायपालिका की स्वतंत्रता के समर्थन में आवाज़ उठाएं। उन्होंने कहा न्यायिक प्रणाली की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान सैयद फसाहत अली एडवोकेट, गणेश प्रसाद एडवोकेट, इकबाल मोईन एडवोकेट, विमल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, शोभित पुरवार, अनस, सुनीता, देवेंद्र कुमार सहित तमाम अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।